हमारे बारे में

हम आप का ‘सही खेती’ में स्वागत करते हैं। ‘सही खेती’ पढ़ने के लिए आपको शुभ आशीष और धन्यवाद देते हैं।

हमारा उद्देश्य ‘सही खेती’ के जरिये लोगों में खेती के प्रति जागरूकता पैदा करना है।लोग खेती से दूर होते जा रहे हैं। हमारे शास्त्रों में खेती को उत्तम बताया गया है लेकिन आज ऐसा माहौल पैदा हो गया है कि धरतीपुत्र शहर में मजदुर बनने को मजबूर हो रहा है।आओ एक बार फिर से खेती को वही उत्तमता की और ले जायें ।

मैं भी आपकी तरह एक किसान का बेटा हूँ किसान की पीड़ा को समझता हूँ। किसानों को होने वाली समस्याओं के बारे में लिखने का प्रयास कर रहा हूँ। आप के सहयोग से एक ऐसी वेबसाइट बनाने का प्रयास है कि किसानों की ज्यादातर  समस्याओं का समाधान इस वेबसाइट पर मिल सके।

दोस्तों, आपके जीवन में खुशियां भरने का ‘सही खेती’ का हमेशा प्रयास रहता है। आप इस वेबसाइट को रोज़ पढ़िए तथा अपने कीमती सुझाव दीजिए ताकि हम आपके सुझाव को आने वाली पोस्ट में शामिल कर सकें। ईश्वर आपको सफल बनाये यही ‘सही खेती’ की कामना है।
धन्यवाद।